विदाई के दौरान कार से उतरकर भागी दुल्हन
यूपी के बदायूं स्थित दातागंज कोतवाली क्षेत्र में शादी के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। एक व्यक्ति ने 1.20 लाख रुपये लेकर शादी करा दी। शादी के बाद जाते समय दुल्हन ने शोर मचा दिया। कार रुकते ही दुल्हन व उसका भाई कार से उतरकर भागने लगे। लोगों ने घेराबंदी करके दुल्हन और उसके भाई को पकड़ लिया और पुलिस को भी बुला लिया। मामले की तहरीर पुलिस को दी गई है। दुल्हन और उसका भाई पुलिस हिरासत में है। थाना मूसाझाग क्षेत्र के गांव सुल्तानपुर निवासी नरेशपाल काफी दिन से अपने बेटे रवि की शादी कराना चाह रहे थे। तमाम लोगों से बेटे की शादी कराने के लिए कहा, लेकिन शादी नहीं हो सकी।
बुधवार सुबह नरेशपाल के पास दातागंज निवासी दो लोगों ने फोन कर कहा कि अगर अपने बेटे की शादी करनी है तो हमारे पास कुछ लड़कियां हैं, आकर पसंद कर लो। इसके बाद नरेशपाल अपने बेटे रवि और कुछ ग्रामीणों के साथ दातागंज पहुंच गए। वहां पर दो युवतियां थीं, इसमें से एक को नरेशपाल ने अपने बेटे के लिए पसंद कर लिया। रवि और उस युवती की शादी करा दी गई। इसके बाद नरेशपाल ने 1.20 लाख रुपये दे दिए। रवि दुल्हन को कार में लेकर अपने घर के लिए चल दिया। साथ में दुल्हन का भाई भी था।
जैसे ही वह दातागंज से निकले तो दुल्हन और उसके भाई ने शोर मचाना शुरू कर दिया। चालक ने कार रोकी तो दोनों उतरकर भागने लगे। लोगों ने पीछा करके दोनों को पकड़ लिया। बाद में पुलिस को मौके पर बुला लिया गया। पुलिस दुल्हन और उसके भाई को थाने ले गई। सीओ केके तिवारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। दुल्हन व उसके परिवार के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।