3 माह की प्रेगनेंट होने पर परिजनों को हुई जानकारी
बुलंदशहर का क्षेत्र निवासी दो छात्राओं के साथ गांव के ही सत्संग भवन का 75 वर्षीय सेवादार मोहनलाल राजपूत ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। एक छात्रा के गर्भवती होने पर परिजनों को वारदात की जानकारी हुई। इसके बाद पीड़िता ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि उनकी 13 वर्षीय भतीजी गांव के बालिका विद्यालय में कक्षा सात की छात्रा है। गांव स्थित राधास्वामी सत्संग भवन के बाहर उनकी भतीजी बच्चों के साथ खेलती रहती थी। सत्संग भवन का सेवादार साइकिल सिखाने के बहाने उसकी भतीजी को भवन के अंदर बुलाकर साइकिल सीखने के लिए दे देता था। छात्रा द्वारा साइकिल वापस करने जाने पर आरोपी उसे सत्संग भवन के अंदर बुलाकर खाने पीने की चीजों में कुछ मिलकर खिला देता था। छात्रा के अचेत होने पर आरोपी छात्रा के साथ दुष्कर्म करता था। बताया कि चार माह पूर्व आरोपी सेवादार ने उसकी भतीजी को जबरदस्ती नशीली गोलियां खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद आरोपी ने छात्रा को धमकी दी कि यदि किसी को बताया तो जान से मार देगा।
गांव निवासी दूसरी पीड़िता के भाई ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनकी 13 वर्षीय बहन गांव के स्कूल में कक्षा छह की छात्रा है। उसके साथ भी आरोपी सेवादार ने नशीला पदार्थ खिलाकर सात महीने तक दुष्कर्म किया और छात्रा द्वारा परिजनों से शिकायत करने की बात कहने पर परिवार को जान से मारने की धमकी दी। बुधवार देर रात पुलिस ने आरोपी सेवादार को गिरफ्तार कर बृहस्पतिवार को जेल भेज दिया।
आरोपी सेवादार के खिलाफ दोनों पीड़िताओं के परिजनों की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पीड़िताओं का मेडिकल कराने के साथ ही जांच की जा रही है। जल्द ही कार्रवाई की जाएगी। - शंकर प्रसाद, एसपी सिटी