यति नरसिंहानंद की गिरफ्तारी की मांग पर डटे रहे कार्यकर्ता
गाजियाबाद में पुलिस ऑफिस पर आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन सौंपा और जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर और डासना के देवी मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद की गिरफ्तारी की मांग की।
वहीं दूसरी तरफ डासना में देवी मंदिर पर जाकर प्रदर्शन करने और हंगामा करने के मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया है। डासना देवी मंदिर के पास पुलिस बल तैनात किया गया है। वहीं, कैला भट्टा में काफी संख्या में लोग एकत्रित हुए। जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची।
यति नरसिंहानंद के खिलाफ शुक्रवार को प्रदेश के कई जिलों में प्रदर्शन किए गए। महंत के खिलाफ इस्लाम के पैगंबर मौहम्मद साहब पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का केस दर्ज हुआ है। इसी टिप्पणी पर मुस्लिम संगठन गुस्से का इजहार करते हुए सड़कों पर उतर आए। महंत पर इस तरह के आपत्तिजनक भाषण देने के कई मामले पहले से दर्ज हैं।
ताजा मामला 29 सितंबर का है। महंत ने गाजियाबाद के हिंदी भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में भाषण दिया था। इसमें उन्होंने मेघनाथ और कुंभकरण का पुतला जलाने को गलत बताया। इसके बाद मौहम्मद साहब पर टिप्पणी कर दी। इस भाषण का वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने बृहस्पतिवार को केस दर्ज कर लिया। इसमें धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की धारा लगाई गई है। इस पर महंत के खिलाफ एआईएमआईएम, जमीयत उलमा ए हिंद, मुस्लिम युवा मंच और कई अन्य मुस्लिम संगठन महंत की गिरफ्तारी की मांग लेकर सड़कों पर उतर आए।