ग्राम सभा में सफाई अभियान भी चलाया गया
मुहम्मदपुर नेहरू युवा केंद्र आजमगढ़ के तत्वाधान में रानी की सराय ब्लाक के फरिहां में स्वच्छता अभियान के तहत रैली निकली गई, जिसमें साफ सफाई, एवं स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। रैली फैजी नर्सिंग होम फरिहाँ से शुरू होकर फरिहाँ चौक से निजामाबाद ,आजमगढ़, मुहम्मदपुर रोड से होते हुए फ़रिहाँ ईदगाह पर समापन किया गया। रैली में युवा स्वच्छता ही सेवा है के बैनर तले मन में रखो एक ही सपना , स्वच्छ बनाना है भारत अपना। अपना देश भी साफ हो, उसमें हम सब का हाथ हो । स्वच्छता का रखिए ध्यान, स्वच्छता से देश बनेगा महान। प्लास्टिक हटाना है ,देश को स्वच्छ बनाना है। स्वच्छता ही सेवा है, गंदगी जानलेवा है । एक बात का रखो ध्यान, स्वच्छ हो अपना देश महान। बापू ने दिया संदेश, स्वच्छ रखो भारत देश। आदि नारे के साथ चल रहे थे। कार्यक्रम में युवाओं द्वारा श्रमदान किया गया एवं आसपास के क्षेत्र में साफ सफाई करके प्लास्टिक एवं कचरा का उचित निपटान किया गया।
जिला युवा अधिकारी संजीव सिंह ने बताया कि "स्वच्छता ही सेवा अभियान" के अंतर्गत आजमगढ़ के 22 ब्लाक में प्रभात फेरी, सघन स्वच्छता अभियान, रंगोली, एवं पौधरोपण का आयोजन किया गया।
युवाओं को युवा कार्य एवं खेल मंत्रायल भारत सरकार द्वारा संचालित माय भारत पोर्टल पर जुड़ कर विभिन्न कार्यक्रमों में जुड़ने की जानकारी दी गई।
इस अवसर पर युवाओं को माय भारत किट जिसमें टी-शर्ट, कैप, डायरी एवं कलम उपलब्ध कराया गया।
रैली की अध्यक्षता कर रहे फरिहाँ ग्राम के प्रधान अबू बकर खान ने कहाकि नेहरू युवा केंद्र आजमगढ़ द्वारा स्वच्छता ही सेवा है, कार्यक्रम के स्वच्छता की निकाली गई रैली बहुत ही सराहनीय कार्य है, लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर ही गंदगी को हटाया जा है।
अतिथि के रूप में डॉक्टर इमरान ने कहाकि बेहतर साफ सफाई से ही भारत को आदर्श बनाया जा सकता है।
समाजसेवी व पत्रकार श्री राम अवतार स्नेही ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छता जरूरी है, अपने आसपास साफ सफाई रखें।प्लास्टिक का प्रयोग कम करने के लिए लोग घर से निकले तो अपने पास कपड़े का थैला लेकर ही निकले , जिससे सामान लाने में भी आसानी होगी और प्लास्टिक का प्रयोग भी काम होगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से रविंदर मास्टर, डॉ कमलेश,ऑडिटर अरविंद प्रसाद ,अखिलेश राव भारती,राहुल कुमार गौतम, सद्दाम, नौशाद, मनीष यादव ,आकाश कुमार, आतिश कुमार ,पीयूष भारती , आदि लोग उपस्थित थें।