Type Here to Get Search Results !

आजमगढ़ शराब पीने से चली गई युवक की जान परिवार में मचा कोहराम

0

 ग्रामीणों ने ठेके के सामने दिया धरना प्रदर्शन हटाने की मांग पर अड़े 


आजमगढ़। कंधरापुर थाना क्षेत्र के करनेहुआं गांव में बृहस्पतिवार को एक युवक की अत्यधिक शराब पीने से मौत हो गई थी। इस घटना के बाद शुक्रवार को ग्रामीणों ने ठेके के पास धरना देना शुरू कर दिया। ग्रामीण ठेके को अन्यत्र हटाने की मांग पर अड़ गए। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष कंधरापुर ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया।
बताते हैं कि करनेहुआं गांव निवासी रामकेर यादव पुत्र लालजीत यादव 27 वर्ष बृहस्पतिवार की सुबह अपने एक साथी के साथ ठेके पर शराब पीने के लिए पहुंचा। शराब पीने के बाद उसकी ठेके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने शुक्रवार को ठेके के सामने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष रुद्रभान पांडेय भी फोर्स के साथ पहुंच गए। उन्होंने ग्रामीणों से बात की। लेकिन ग्रामीणों का कहना था कि आए दिन यहां पर शराबियों द्वारा विवाद की स्थिति उत्पन्न की जाती है। अब तक यहां पर दो मौतें हो चुकी हैं। हमारी मांग है कि इस ठेके को यहां से हटाया जाए। इस पर थानाध्यक्ष ने कहा कि उक्त ठेका मार्च 2025 तक यहीं रहेगा क्योंकि ठेका के मालिक द्वारा इसके लिए 60 लाख रुपये राजस्व जमा किया गया है। मार्च के बाद आप लोग प्रयास करिए कि दोबारा यहां ठेका न खुलने पाए। तब जाकर ग्रामीण शांत हुए और धरने को समाप्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad

close