Type Here to Get Search Results !

आजमगढ़ फरिहा 24 घंटे बाद भी नहीं लगा युवक का कोई सुराग

0

 सदमे में परिवार कल से नहीं जला घर का चूल्हा 


आजमगढ़ निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा गांव में आठ नम्बर कि सुबह अज्ञात दो सोमो में सवार असलहाधारियों ने शकील पुत्र शब्बीर को उठा ले गया है तो उसके घर वाले समझे कि पुलिस ले गई है तो उसके भाई महफूज ने तत्काल अपने वकील को घटना कि जानकारी दी तो उन्होंने उसे कोर्ट में बुला कर दिन भर कागजी कार्रवाई कर रहे थे लेकिन 24 घंटा बीत जाने के बाद भी जब कोई जानकारी नहीं हुई तो उसके छोटे भाई महफूज ने आज शनिवार को सुबह दस बजे चौकी प्रभारी फरिहा को लिखित तहरीर दिया है कि अज्ञात असलहाधारियों ने मेरे भाई को अगवा कर ले गए हैं तो चौकी प्रभारी फरिहा अनिल कुमार सिंह ने तहरीर के आधार पर विधिक कार्यवाही करने को कहा है इस घटना से क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है क्योंकि पीड़ित युवक को अभी बीस दिन पहले 376 के मामले 12 साल बाद जेल से छूटा था। वह अपने घर में सोया हुआ था आठ नवम्बर कि सुबह उसके घर में घुस कर सोमो में भर कर उठा ले गए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad

close