सऊदी अरब के रेगिस्तान में अचानक हुई बर्फबारी
सऊदी अरब अगर किसी रेगिस्तान वाली गर्म तपती जगह पर आप ये देख लें कि अचानक से वहां बर्फ गिर रही है, तब आप क्या कहेंगे? शायद आंखों पर यकीन नहीं होगा। लेकिन ऐसा एक देश में हुआ है, जी हां, यहां के लोगों के लिए भी यकीन करना मुश्किल हो गया कि ये हो क्या रहा है। हम बात कर रहे हैं सऊदी अरब के विशाल रेगिस्तान की, जहां जोरदार बर्फबारी देखने को मिली है। हाल ही में, अल-जौफ क्षेत्र में हुई भारी बर्फबारी ने हर किसी को हैरान करके रख दिया है।
स्नोफॉल की ये घटना न केवल स्थानीय लोगों को हैरान कर रही है, बल्कि दुनियाभर के लोगों के लिए भी चर्चा का विषय बन गई है। बता दें, रेगिस्तान में बर्फबारी की तस्वीरें सोशल मिडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रही हैं, जिसे देख आप कहेंगे ये तो मनाली जैसा लग रहा है
अल-जौफ में हुई बर्फबारी
मिडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अल-जौफ क्षेत्र में कुछ दिनों से भारी बारिश और बर्फबारी देखने को मिल रही है। इस बर्फबारी की वजह से रेगिस्तान पर सफेद बर्फ की चादर सी बिछ चुकी है। ऐसा दावा किया जा रहा है, इस तरह की बर्फबारी यहां कभी नहीं देखी गई। और बढ़िया बात तो ये है, जहां ये जगह हमेशा तपती रहती है, वहीं बर्फबारी और भारी बारिश के कारण पूरे इलाके का तापमान भी कम हो गया है। सोशल मिडिया पर कई यूजर्स का कहना है कि दुनिया का आखिरी समय आ गया। वहीं कुछ लोगों का मानना है ये सब गोलबल वार्मिंग का प्रभाव है।