नोएडा कमिश्नर लक्ष्मी सिंह बनेंगी ADG लखनऊ रेंज
यूपी में 74 अफसरों के होंगे बम्पर प्रमोशन , 3 IG बनेंगे ADG , 10 DIG बनेंगे IG , 25 SSP बनेंगे DIG , 15 SP से SSP और 20 ASP को मिलेगा SP रेंक !! नोएडा कमिश्नर लक्ष्मी सिंह बनेगी ADG , लखनऊ रेंज के आईजी प्रशांत कुमार सेकेण्ड और ATS के IG नीलाब्जा चौधरी बनेंगे ADG , अमित पाठक , जोगेंद्र कुमार , रविशंकर छवि , विनोद कुमार सिंह , भारती सिंह , विपिन कुमार मिश्रा , बाबूराम , राकेश प्रकाश , योगेश सिंह और गीता सिंह डीआईजी से आईजी पर प्रमोट होंगे , मुज़फ्फरनगर के एसएसपी अभिषेक सिंह , मथुरा के कप्तान शैलेश पांडेय , फर्रुखाबाद के एसपी आलोक प्रियदर्शी , जौनपुर के कमांडर अजयपाल शर्मा , झाँसी की एसएसपी सुधा सिंह और शहजहांपुर के कप्तान राजेश एस बनेगे डीआईजी , इनके अलावा रामबदन सिंह , ह्रदेश कुमार , तेजस्वरूप , देवरंजन वर्मा , अजय कुमार , हेमंत कुटियाल , शालिनी , स्वप्लिन ममगैन , प्रदीप कुमार , सूर्यकान्त त्रिपाठी , अरुण कुमार श्रीवास्तव , विकास कुमार वैध , राजेश कुमार सक्सेना , डॉक्टर अरविन्द चतुर्वेदी , सुनीता सिंह , दिनेश सिंह , कमला प्रसाद यादव , अरविन्द मौर्य और सुभाष चंद शाक्य बनेगे डीआईजी ! किसी न किसी जाँच के प्रचलित होने के कारण आईपीएस अतुल शर्मा , शगुन गौतम , हिमांशु कुमार , डॉक्टर धर्मवीर सिंह का प्रमोशन फ़िलहाल नहीं होगा , जबकि इनकी DPC 2023 में हो चुकी है , इनके अलावा भी कई एसपी / डीआईजी रेंक के अफसर है जिनके खिलाफ जाँच चल रही है , इसलिए इनके भी प्रमोशन नहीं होंगे , ये सभी प्रमोशन एक जनवरी 2025 को होंगे !!