वन विभाग की टीम ने एक अजगर को पकड़ा एक अजगर भागने में रहा सफल
आजमगढ़ निजामाबाद कस्बा में स्थित थाना के पीछे वाले मुहल्ले में रवी पाठक के घर के बगल में एक बंद कमरे में बांस बल्ली रखी हुई थी उसमें आज बुधवार को सुबह दस बजे ग्रामीणों ने एक अजगर को देखा तो उसे देखने के लिए आस पास के लोगों कि भीड़ जुट गई थोड़ी देर बाद एक और अजगर वहीं पर दिखने लगा तो ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दिया तो वनविभाग कि दो सदस्यीय टीम सुरेन्द्र चौहान के नेतृत्व में सांप पकड़ने के उपकरण के साथ उक्त स्थान पर पहुंच कर लोगों कि मदद से एक अजगर को पकड़ लिए और दूसरे को पकड़ने के समय वह विल के रस्ते से तमसा नदी के किनारे सरपत कि झुंड में जाकर कही भाग गया जबकि वन विभाग कि टीम और स्थानीय लोगों ने काफ़ी खोजबीन किया लेकिन दूसरा अजगर भागने में कामयाब हो गया है जिसके कारण आस पास निवास करने वाले लोगों को डर सता रहा है कि कही अजगर रात में कोई अप्रिय घटना न कर दे पकड़े गए अजगर को वन विभाग कि टीम ने बताया कि इसे विभाग के अधिकारियों के निर्देश पर किसी जंगल में छोड़ दिया जाएगा।