Type Here to Get Search Results !

एकता के भाई बोले- कल भाई दूज है…बहन साथ नहीं है कहकर रोने लगे

0

 पिता ने कहा- एक पल में सबकुछ खत्म हो गया 


एकता हत्याकांड मामले में शुक्लागंज के ऋषि नगर मोहल्ले में रहने वाली उनकी मां सुनीता गुप्ता ने कहा कि जिस तरह से उनकी बेटी को तड़पा-तड़पा कर विमल ने मारा है। उस तरह से उसे भी तड़पा-तड़पा कर फांसी की सजा दी जाए। तभी उनकी आत्मा को शांति मिलेगी और परिवार को न्याय मिलेगा।

मृतका के माता-पिता ने स्थानीय पुलिस पर सवाल उठाते हुए कहा कि उन्हें उन पर भरोसा कम है, जिसके लिए उच्च जांच एजेंसी सीबीआई से मामले की जांच कराई जाए। कहा कि डीएम कंपाउंड में रहने वाले लोग भी घटना में शामिल है, बस जांच सही हो।
बता दें कि 24 जून से कानपुर की रहने वाली राहुल गुप्ता की पत्नी एकता गुप्ता गायब थी। उसका कंकाल कानपुर जिला अधिकारी कंपाउंड में पुलिस ने बरामद किया। इसके बाद शुक्लागंज में रहने वाले उनके परिवार और माता-पिता ने पुलिस पर कई गंभीर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया।

विमल को भी तड़पा-तड़पाकर मारा जाए
मां सुनीता ने बताया कि उनकी बेटी को विमल ने तड़पा कर मारा है। उन्हें न्याय तभी मिलेगा जब विमल को भी इसी तरह फांसी पर लटका कर तड़पा कर मारा जाए। डीएम कंपाउंड में रहने वाले लोगों की जांच हो क्योंकि घटना में कहीं ना कहीं वह भी शामिल है।
सीबीआई करे मामले की जांच
उन्होंने आशंका जताई है की घटना में बड़े पद पर रहने वाले लोग भी शामिल हो सकते हैं। इसलिए उन्होंने सीबीआई से मामले की जांच करने की बात कही है। पिता गणेश प्रसाद गुप्ता ने बताया कि एकता की शादी साल 2010 में उन्होंने बड़े ही धूमधाम से की थी, क्योंकि वह उनकी इकलौती बेटी थी।
स्थानीय पुलिस पर भरोसा नहीं
एकता का परिवार बहुत ही सुख और शांति से जीवन व्यतीत कर रहा था, लेकिन एक पल में सब कुछ खत्म हो गया। यह कहते हुए पिता फफक कर रोने लगे और बोले कि उन्हें न्याय चाहिए स्थानीय पुलिस पर भरोसा नहीं है, क्योंकि घटना की शुरुआत से ही पुलिस की ओर से जो मदद उन्हें मिलनी चाहिए थी।

भाई बोले- बहन की याद आ रही है
वह नहीं मिली जिसके लिए वह प्रधानमंत्री पीएमओ कार्यालय मुख्यमंत्री योगी दरबार के अलावा महिला आयोग तक शिकायत कर चुके थे। इसके बाद पुलिस हरकत में आई। बड़े भाई हिमांशु गुप्ता और आदित्य गुप्ता ने बताया कि कल भाई दूज का त्यौहार है…बहन की याद आ रही है
विमल को फांसी की सजा दी जाए
उनके साथ जो हुआ भगवान करे किसी के साथ ना हो और विमल जैसे अपराधी को फांसी की सजा दी जाए। बता दें कि मामले में पुलिस हर पहलु की बारीकी से जांच कर रही है। वहीं, तथ्यों के आधार पर केसे से जुडे़ लोगों से भी पूछताछ की जाएगी। इसके बाद अग्रिम कार्रवाई होगी

था पूरा मामला
सिविल लाइंस के गोपाल विहार बिन्नी विला सोसायटी में कारोबारी राहुल गुप्ता परिवार के साथ रहते हैं। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी एकता गुप्ता (32) इसी साल 24 जून को रोज की तरह ग्रीनपार्क स्टेडियम में जिम करने गई थी। इसके बाद से लौटकर नहीं आई।

बहला-फुसला कर ले जाने की दर्ज कराई थी रिपोर्ट
कारोबारी ने कोतवाली थाने में रायपुरवा के शक्कर मिल खलवा निवासी जिम ट्रेनर विमल सोनी के खिलाफ पत्नी को बहला-फुसला कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोप लगाया था कि जिम ट्रेनर ने पत्नी को प्रोटीन शेक के साथ नशीला पदार्थ दिया। इसके बाद उसे कार से लेकर चला गया था।
डीएम कम्पाउंड में बरामद हुआ कंकाल बना शव
पति राहुल गुप्ता और भाई हिमांशु को कोतवाली पुलिस ने शनिवार शाम को जानकारी दी कि विमल सोनी को गिरफ्तार किया गया है। विमल सोनी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसने एकता की हत्या कर शव दफना दिया था। देर रात तक एडिश्नल पुलिस कमिश्नर कानून व्यवस्था हरीश चंदर क्लब परिसर की खोदाई कराने के लिए डटे रहे और आखिर में एकता का शव मिलने पर परिजनों ने उसकी शिनाख्त भी कर ली।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad

close