पुत्री की हालत नाजुक ,परिवार में मचा कोहराम
आजमगढ़ में आपको बता दे की अतरौलिया थाना क्षेत्र के भीउरा गांव निवासी गदाधर तिवारी पुत्र चिंतामणि तिवारी उम्र लगभग 50 वर्ष जो अपनी बेटी को बाइक पर लेकर घर जा रहे थे कि केसरी चौक के समीप लगभग 12:00 दिन में अंबेडकर नगर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार अज्ञात पिकअप ने टक्कर मार दी और उनके ऊपर चढ़ गई,मौका देख पिकअप सवार फरार हो गया जबकि बाइक पर पीछे बैठी उनकी पुत्री पल्लवी के सिर में चोट आई है। सूचना मिलते ही मौके पर थाना अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह भी पहुंच गए और शव को नजदीकी शौ सैया अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक के पास दो लड़के विक्रांत, सत्यम व एक लड़की पल्लवी है। मृतक तीन भाइयों में बीच के थे तथा घर पर रहकर खेती-बाड़ी का कार्य देखते थे । पत्नी सुषमा समेत परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक के पुत्र की तरफ से अज्ञात के खिलाफ थाने में तहरीर दे दी गई है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।