निजी पार्ट पर लगाया हाथ छात्रा ने दर्ज कराया थाने में मुकदमा
निजामाबाद कस्बा की रहने वाली BA तृतीय वर्ष की प्रदानसीन छात्रा अपने कॉलेज गई थी। कॉलेज प्रांगण में झूले पर बैठ कर अपने पिता से फोन पर फॉर्म भरने को लेकर बात कर रही थी। इसी बीच कॉलेज के अध्यापक मौके पर आकर खड़े हुए और इधर उधर बहुत देर तक देखते रहे जब कोई अगल बगल नजर नहीं आया तो छात्रा के साथ अश्लील हरकत करने लगा । जब छात्रा ने विरोध किया तो मार पीट करने लगा फिर इसकी सूचना उस ने अपने पिता को दी तो थाना अध्यक्ष निजामाबाद मौके पर पहुंचे और छात्रा द्वारा बताए गए अध्यापक को हिरासत में ले लिया और सीसीटीवी कैमरा का डीवीआर अपने साथ लेकर थाने चले गए ।
और क्षेत्र के कुछ अराजकतत्व थाने पर पहुंच कर लीपा पोती करने का प्रयास करने लगे ।
लेकिन छात्रा के परिजन अश्लील हरकत करने वाले अध्यापक पर FIR करने पर अड़े रहे । अंततः थाना अध्यक्ष निजामाबाद को प्रदानसीन छात्रा की तहरीर पर FIR दर्ज कर जेल भेजने पर मजबूर होना पड़ा ।और छात्रा को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। और इस घटना की चर्चा क्षेत्र में जोरो पर चल रही है। अपने बच्चों का भविष्य बनाने के लिए परिजन स्कूल और कॉलेज भेजते है ।और अध्यापक ही रावण का रूप धारण कर लेते है।