छात्रों को अपने ज्ञान और बुद्धि का प्रयोग अच्छे कामों के लिए करना चाहिए_अरुण मिश्रा प्रबंधक
महर्षि दत्तात्रेय स्कूल में 14 नवंबर को बाल दिवस के अवसर पर विविध रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दिन को भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती के रूप में मनाया जाता है, जिन्हें बच्चों से विशेष स्नेह था।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंधक श्री अरुण कुमार मिश्रा "लालू" के द्वारा दीप प्रज्वलन और पंडित नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण से हुआ। प्रधानाचार्य आशीष उपाध्याय ने स्वागत भाषण दिया और बच्चों को बाल दिवस का महत्व समझाया।
स्कूल के छात्रों ने नृत्य, संगीत,खेल-कूद,और शिक्षकों ने नाट्य प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। विशेष रूप से कक्षा 5 तक के छात्रों द्वारा प्रस्तुत खेल-कूद और नर्सरी वर्ग के बच्चों की लेमन स्पून रेस, सैक रेस, पॉप द बैलून खेल को खूब सराहा गया। बच्चों के लिए विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं और क्विज़ का भी आयोजन किया गया, जिसमें विजेताओं को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया।
शिक्षकों ने भी बच्चों के लिए एक विशेष नाटक प्रस्तुत किया, जिसमें जीवन मूल्यों और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों को मिठाइयाँ और उपहार वितरित किए गए।
विद्यालय प्रबंधन ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए इस आयोजन को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी शिक्षकों और अभिभावकों का धन्यवाद किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। इस अवसर पर विद्यालय संरक्षक जयप्रकाश मिश्रा, शिक्षक आशुतोष उपाध्याय, चन्दन राय, अंजू पाण्डेय और सोनाक्षी त्रिपाठी आदि लोग मौजूद रहे।