आजमगढ़ ईशान पब्लिक स्कूल की बैन और ट्रक में टक्कर ड्राइवर सहित चार बच्चे घायल
Up Crime Expressजनवरी 16, 20250
विद्यालय की बड़ी लापरवाही का आई सामने छुट्टी के दिन भी खोले थे स्कूल
आजमगढ़ गंभीरपुर थाना क्षेत्र के रोहुआ मुस्तफाबाद आजमगढ़ वाराणसी फोरलाइन पर निरंकारी भवन के पास समय लगभग 2:00 बजे ईशान पब्लिक स्कूल की वैन और ट्रक में टक्कर होने से वैन में बैठे हुए चार बच्चे और चालक घायल हो गए जानकारी के अनुसार गंभीरपुर थाना क्षेत्र के रोहुआ मस्तफाबाद आजमगढ़ वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर समय लगभग 2:00 बजे इसान पब्लिकस्कूल की छुट्टी के बाद वैन बच्चोंको लेकर फोर लाइन पर क्रॉसिंग न होने से वैन रांग साइड से निरंकारी भवन के पास क्रॉस करने केलिए आ रहे थे कि आजमगढ़ की तरफसे आ रहे अज्ञात ट्रक से टक्कर हो गई बस डिवाइडर पर चढ़ गई जिसमें चालक सहित चार बच्चे घायल हो गए सूचना पर स्थानीय लोग और विद्यालय स्टाफ मौके पर पहुंचकर घायलो को उपचार हेतु अस्पताल ले गए। सूचना पाकर थाना गंभीरपुर की पुलिस मौके पर पहुंची और छान बिन में जुट गई ।