मृतक कंप्यूटर कोर्स की कर रहा था तैयारी
आजमगढ़ जिले के निजामाबाद थाना क्षेत्र के सुराई गांव के पास एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई इस हादसे की जानकारी मिलते ही आसपास के बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे और मृतक युवक की पहचान प्रियांशु चौहान 19 पुत्र वीरेंद्र कुमार चौहान के रूप में हुई है।
इस मामले की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना परिजनों और पुलिस कर्मियों को दी। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। इसके साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मौके पर पहुंचे परिजनों की चीत्कारों से माहौल गमगीन हो गया।
आजमगढ़ जिले के निजामाबाद थाना क्षेत्र के हुसामपुर बड़ागांव का रहने वाला प्रियांशु चौहान
गुरुवार की शाम निजामाबाद थाना क्षेत्र के सुराई गांव के पास मुंबई से आजमगढ़ आ रही गोदान एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक कंप्यूटर का ओ लेवल कोर्स कर रहा था। चार भाई बहनों में मृतक युवक सबसे छोटा था। वहीं मामले की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया है।