हमलावरों ने गोलियों से भूना, होली से पहले डबल मर्डर से सनसनी
बरेली के फरीदपुर थाना क्षेत्र में होली से पहले सनसनीखेज वारदात हुई है। थाना क्षेत्र के घारमपुर गांव में बृहस्पतिवार सुबह करीब आठ बजे बाइक सवार चाचा-भतीजे की हत्या कर दी गई। हमलावरों ने दोनों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं, जिससे दोनों को भगाने तक का मौका नहीं मिला। वारदात को अंजाम देकर हमलावर फरार हो गए हैं। दोहरे हत्याकांड की सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। एसएसपी, एसपी साउथ समेत तमाम पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे। घटना के संबंध में जानकारी की। हमलावरों की तलाश में पुलिस टीमें लगाई गई हैं।
बाइक से पालेज पर जा रहे थे दोनों
जानकारी के मुताबिक घारमपुर निवासी दौलत खां (50 वर्ष) और उनका रिश्ते में भतीजा रहीस खां (32 वर्ष) बृहस्पतिवार सुबह बाइक से पालेज पर जा रहे थे। रास्ते में घात लगाए बैठे हमलावरों ने उन्हें घेर लिया। हमलावरों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोलियां लगने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को अंजाम देकर हमलावर फरार हो गए। दोहरे हत्याकांड से इलाके में सनसनी फैल गई ।
मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी
सूचना मिलते ही थाना पुलिस के साथ ही एसएसपी समेत तमाम अफसर मौके पर पहुंच गए। घटनास्थल पर दौलत खां और रहीस खां के शव पड़े मिले। कुछ ही दूरी पर बाइक पड़ी थी। रहीस खां का शव करीब 100 मीटर दूर पड़ा था। इससे आशंका जताई जा रही है कि हमलावरों से बचने के लिए चाचा-भतीजे ने भागने का प्रयास किया होगा, लेकिन वह अपनी जान नहीं बचा पाए।
पुलिस की प्राथमिक जांच के मुताबिक दौलत खां दोहरे हत्याकांड का आरोपी है। साल 18 नवंबर 2019 में रास्ते के विवाद में नन्हें खां और उनकी भाभी अफसरी की हत्या हुई थी। इस हत्याकांड में आरोपी दौलत खां को जेल भेजा गया था। जमानत मिलने पर दिसंबर 2024 में वह जेल से छूटकर आया था। बताया जा रहा है कि दोहरे हत्याकांड की रंजिश में ही दौलत खां और रहीस खां की हत्या की गई है। पुलिस जांच में जुटी है।