Type Here to Get Search Results !

मदरसा हमीदिया फरिहा में आज परीक्षा परिणाम वितरण समारोह का आयोजन किया गया।

0

 अच्छे अंक लाकर पास होने वाले बच्चों को मेडल और मोमेंटो देकर किया गया सम्मानित 


आजमगढ़ के फरिहा में स्थित मदरसा हमीदिया में आज परीक्षा परिणाम वितरण किया गया जिसमें अच्छे अंक से पास होने वाले बच्चों को मेडल और मोमेंटो दे कर सम्मानित किया गया ।
वही इस मौके पर हाफिज सुहेल ने बताया कि आज के दौर मदरसा के तालीम बच्चों के लिए जरूरी है बेशक दुनियावी तालीम आप हासिल करे लेकिन दीनी तालीम भी बहुत जरूरी है।
मदरसे से पढ़े बहुत से बच्चे आज IAS PCS बन रहे है। मदरसे से बच्चे हाफिज ,मुफ्ती,बन रहे है और आने वाले वक्त में इसी मदरसे से पढ़े बच्चे अपने जिस भी फील्ड में जाएंगे वो जरूर कामयाब होंगे 
वही इस मौके पर प्रधान फरिहा अबू बकर खान,हाफिज सुहेल अहमद ,मूसा,इमरान,नजमुद्दीन उर्फ बबलू , हाफिज रियाज ,आदि लोग मौजूद रहे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad

close