शहजादी बानो और अनाया खान बानी स्टार SMIC
आजमगढ़ के फरिहा में स्थित शेख मसूद इंटर कॉलेज में आज परीक्षा परिणाम वितरण और सम्मान समारोह का हुआ आयोजन जिसमें सभी बच्चों को स्नातक पोशाक पहनाया गया।
आज सभी बच्चों को उनकी साल भर की मेहनत का फल दिया गया
सभी बच्चों को रिजल्ट दिया गया और पूरे विद्यालय में अच्छे अंक लाकर पास होने वाले बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया ।
और साथ ही बच्चों को टॉपर और विद्यालय स्टार भी बनाया गया
जिसमें इंटर की छात्रा शहजादी बानो को कक्षा इंटर का स्टार बनाया गया
वही अनाया खान जो कक्षा 2 की छात्रा है उनको पूरे विद्यालय का स्टार बनाया है
स्कूल टॉपर घोषित किए गए बच्चों में
पहला नाम है असमा फातिमा कक्षा 8 की छात्रा है जो पूरे विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त की है
वही टॉपरों में दूसरा नाम है
कक्षा 5 के छात्र मोहम्मद अर्शक
नर्सरी से 5 तक में पूरे विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किए है
इन सभी बच्चों को पुरस्कार से
सम्मानित किया गया है।
वही विद्यालय की प्रधानाचार्या असमा मसूद ने कहा कि आज हमारे विद्यालय में बच्चों को रिजल्ट और पुरस्कार दे कर सम्मानित किया गया है ।
और हमारे बच्चों की मेहनत आने वाले वक्त में जरूर रंग लाएगी
और हम लोग पूरी मेहनत करते है कि ये बच्चे एक दिन कामयाब होकर अपने देश का नाम रौशन करें।
वही उप प्रधानाचार्य आजम अशफाक ने कहा कि आज हम लोगों ने बच्चों को उनकी साल भर की मेहनत का पुरस्कार दिया है और हम लोग लोगो को यकीन दिलाते है आने वाले समय में यही बच्चे अपने जनपद का नाम पूरे देश में रौशन करेंगे ।
आज हम लोगों ने विद्यालय टॉप करने वाले बच्चों को रिजल्ट के साथ साथ पुरस्कार भी देकर सम्मानित किए है ताकि उनको देख कर अन्य बच्चे भी और मेहनत करे और अगली बार पुरस्कार वो पाए ।
इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्या असमा मसूद,उप प्रधानाचार्य आजम अशफाक,
समेत आदि विद्यालय के लोग उपस्थित रहे।