Type Here to Get Search Results !

आजमगढ़ के गोधना गांव माहे रमज़ान में कुरान हुई मुक्कमल

0

 मुकम्मल होने पर लोगो में मिठाई बांट कर दी गई मुबारकबाद 


गांव गोधना पोस्ट गोधना ब्लाक ‌पवई थाना पव ई तहसील फुलपुर जनपद आजमगढ़।
आप को बताते चलें माहे रमज़ान चल रहा है।पुरे रमज़ान भर तरावीह की नमाज पढ़ी जाती है इसमें कुरान मुक्कमल करनी पड़ती है।
गोधना गांव सभा पूरब जामा मस्जिद मुहम्मदीया में हाफिज अफान शेख ने
तरावीह की नमाज मेकुरान मुक्कमल की सीनियर हाफिज अब्दुल सलाम मौजूद रहे। पिछले तीन वर्षो से हाफिज अब्दुल सलाम ही पढ़ाते रहे।
मस्जिद की देखभाल करने वाले कलीम अहमद खान व मुनजरिन अहमद व मेराज अहमद व महताब और तमाम दिगर जिम्मेदार लोग मौजूद रहे।
अपने मुल्क की सलामती और तरक्की और भाईचारगी और अमन व आमान कायम रहे इसके लिए दुआ की गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad

close