आजमगढ़ कान्वेंट स्कूल देगा शिक्षा को नई उड़ान,बीजेपी पूर्व जिला अध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव
आजमगढ़ निजामाबाद तहसील क्षेत्र के फरिहा बाजार से 2 किलोमीटर दूरी पर स्थित सुदनपुर गौरापट्टी असीलपुर में आज दिनांक 10 अप्रैल को आजमगढ़ कॉन्वेंट स्कूल का भव्य उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष श्री सूरज प्रकाश श्रीवास्तव एवं दीदारगंज विधानसभा से भाजपा के पूर्व प्रत्याशी डॉक्टर कृष्णमुरारी विश्वकर्मा ने फीता काट कर स्कूल का शुभारंभ किया।कार्यक्रम में स्कूल के प्रबंधक महफूज खान, सह-प्रबंधक शाहिद खान, प्रिंसिपल शिवानंद पाल, आजमगढ़ महिला महाविद्यालय के प्रिंसिपल धर्मेंद्र गौड़, अमर शहीद स्कूल के प्रबंधक श्री रामसिंह यादव, फरिहा प्रधान पद के प्रत्याशी जमशेद शेख़, सैफ लहबरिया, भाजपा नेता शैलेश प्रजापति (भाजपा जिला मंत्री), रामभवन मौर्य (भाजपा मंडल अध्यक्ष सरायमीर), आशीष अस्थाना (भाजपा महामंत्री), अबुल कैश फै़ज़ी (भाजपा जिला मंत्री अल्पसंख्यक मोर्चा), जनाब फिरोज साहब, फखरे आलम, सुभाष तिवारी, अभिषेक तिवारी, जफर खान सहित सैकड़ों गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
कार्यक्रम का माहौल उत्सव जैसा रहा और स्थानीय लोगों ने नवस्थापित स्कूल से क्षेत्र के शैक्षिक विकास की उम्मीद जताई।