एसडीएम की बड़ी कार्रवाई, फरिहा में खनन माफियाओं में मचा हड़कंप
निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा चौकी अंतर्गत बड़हरिया गांव में अवैध मिट्टी खनन की सूचना पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की। शनिवार को क्षेत्रीय उपजिलाधिकारी (एसडीएम) निजामाबाद मौके पर पहुंचे और खुद निगरानी करते हुए अवैध खनन में लगे तीन ट्रैक्टर और एक जेसीबी मशीन को मौके से जब्त कर लिया।
प्रशासन को ग्रामीणों की ओर से लगातार शिकायत मिल रही थी कि बड़हरिया गांव में कुछ लोग अवैध रूप से खेतों और सरकारी जमीन से मिट्टी की खुदाई कर रहे हैं और उसे ट्रैक्टरों के जरिए बेच रहे हैं। इसी सूचना के आधार पर एसडीएम ने राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम के साथ गांव में छापेमारी की।
मौके पर पहुंचते ही खनन में लिप्त लोगों में अफरा-तफरी मच गई और कुछ ट्रैक्टर चालक मशीनें छोड़कर भाग निकले। एसडीएम ने तत्परता दिखाते हुए मशीनों को सीज करने का निर्देश दिया। जब्त किए गए वाहनों को फरिहा चौकी लाया गया है। आगे की कार्रवाई के लिए खनन विभाग को सूचना दे दी गई है।
एसडीएम ने कहा कि अवैध खनन किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि भविष्य में कोई भी व्यक्ति इस तरह की गतिविधियों में लिप्त पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन की इस कार्रवाई से क्षेत्र के खनन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।