शिवसागर के घर से चांदी की पायल चोरी, पुलिस जांच में जुटी
आजमगढ़ निजामाबाद थाना क्षेत्र के बड़ागांव में चोरों ने पांच घरों के ताले तोड़कर चोरी का प्रयास किया। शिवसागर प्रजापति पुत्र धन्जु प्रजापति के घर में चोरों ने तीन कमरों के ताले तोड़े और दो बक्से को घर के पीछे बाग में ले जाकर तोड़ दिया। हालांकि, उनमें से केवल एक चांदी की पायल ही चोरी हुई। चोरों ने उनके भूसे के घर में सेंध लगाने की भी कोशिश की।
इसके अलावा, कैलाश विश्वकर्मा के घर का मेन गेट तोड़कर अंदर घुसने का असफल प्रयास किया गया। लल्लू के घर में ताला तोड़कर चोरों ने कपड़ों से भरा एक बक्सा बाहर फेंक दिया। अमरजीत के घर में भी चोरी की कोशिश की गई, लेकिन वहां पूरा परिवार दिल्ली में रहने के कारण कोई विशेष नुकसान नहीं हुआ। जसवंत के घर का ताला तोड़कर भी एक बक्सा बाहर फेंका गया।
गांव के लोगों को गुरुवार सुबह चोरी की जानकारी मिली, जिसके बाद उन्होंने तुरंत फरिहा पुलिस चौकी को सूचना दी। पुलिस सुबह आठ बजे मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।