इस बार कार को बम से उड़ाने की चेतावनी
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान एक बार फिर गंभीर खतरे के घेरे में हैं। इस बार धमकी सीधे मुंबई के वर्ली परिवहन विभाग के आधिकारिक व्हाट्सएप नंबर पर भेजी गई है। इस धमकी भरे संदेश में न केवल सलमान खान को जान से मारने की बात कही गई है, बल्कि उनकी कार को बम से उड़ाने की धमकी भी दी गई है।
घटना सामने आते ही हड़कंप मच गया। वर्ली पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह संदेश कहां से और किस माध्यम से भेजा गया है।
बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब सलमान खान को इस तरह की धमकी मिली हो। पिछले कुछ महीनों में भी उन्हें कई बार जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं, जिस कारण उनकी सुरक्षा पहले से ही बढ़ाई जा चुकी है। अब इस नई धमकी ने एक बार फिर उनकी सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है।
फिलहाल पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है, और जल्द ही धमकी देने वाले आरोपी को पकड़ने का दावा भी कर रही है।
सलमान खान की सुरक्षा को लेकर मुंबई पुलिस अलर्ट मोड में है।
#BreakingNews #SalmanKhan #DeathThreat #BollywoodNews #MumbaiPolice #WorliPolice #CrimeNews #SalmanSecurity #BombThreat #WhatsAppMessage #BollywoodUpdates