साथ ही बीजेपी पर भी बोला तीखा हमला
आजमगढ़: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज समाजसेवी राशिद आज़मी के घर आयोजित एक शादी समारोह में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने राशिद आज़मी के सामाजिक योगदान की खुलकर सराहना की। अखिलेश यादव ने कहा, "राशिद आज़मी जैसे लोग समाज की असली पूंजी हैं। ये लोग जाति, धर्म और राजनीति से ऊपर उठकर मानवता के लिए काम करते हैं। समाज को ऐसे ही लोगों की जरूरत है जो दूसरों के दुःख को अपना समझकर उनकी मदद करें।"
उन्होंने कहा कि "राशिद आज़मी ने हमेशा निस्वार्थ भाव से समाज की सेवा की है और ऐसे लोगों के साथ समाजवाद की नींव और भी मजबूत होती है। समाजवादी पार्टी को गर्व है कि राशिद जैसे जमीनी स्तर पर काम करने वाले लोग हमारे साथ हैं।"
भाजपा पर साधा निशाना
अखिलेश यादव ने इस मौके पर बीजेपी पर तीखा हमला भी बोला। उन्होंने कहा, "भाजपा सरकार समाज को बांटने का काम कर रही है। आज देश को ज़रूरत है रोजगार, शिक्षा और सामाजिक न्याय की, लेकिन भाजपा इतिहास की बातें करके लोगों का ध्यान भटका रही है।"
उन्होंने कहा, "अगर भाजपा को जनता की फिक्र होती, तो आज नौजवान बेरोज़गार न घूमते, किसानों को आत्महत्या न करनी पड़ती। ये लोग सिर्फ धर्म और नफरत की राजनीति करते हैं। समाजवादी पार्टी इसके खिलाफ हमेशा लड़ती रही है और लड़ती रहेगी।"
समारोह में दिखी जनता की बड़ी भागीदारी
शादी समारोह में भारी संख्या में स्थानीय लोग, समाजसेवी, कार्यकर्ता और पत्रकार मौजूद रहे। लोगों ने अखिलेश यादव का जोरदार स्वागत किया। उन्होंने समारोह में नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया और कहा कि "शादी सिर्फ दो लोगों का नहीं, दो परिवारों और दो समाजों का जुड़ाव होती है। ऐसे आयोजनों से समाज में प्रेम और एकता का संदेश फैलता है।"
अंत में उन्होंने कहा – "समाजवादी विचारधारा ही इस देश का भविष्य है, और हम सब मिलकर सामाजिक न्याय व बराबरी की लड़ाई को और मजबूती देंगे।"