लखनऊ: महिला का आरोप – पति की मौत का जिम्मेदार अस्पताल, स्टाफ पर मारपीट का भी आरोप
लखनऊ: राजधानी लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र स्थित कॉर्पस मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल एक बार फिर विवादों में आ गया है। एक महिला ने अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि हार्निया की समस्या को लेकर उनके पति को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन इलाज में लापरवाही बरती गई जिससे उनके पति की मौत हो गई।
पीड़िता का कहना है कि डॉक्टरों और अस्पताल स्टाफ ने समय पर उचित इलाज नहीं किया और मरीज की हालत बिगड़ने पर भी लापरवाही जारी रही। मौत के बाद जब परिजनों ने जवाब माँगा तो अस्पताल स्टाफ ने उनके साथ मारपीट और अभद्रता की।
गुस्साए परिजनों ने मृतक का शव अस्पताल के सामने सड़क पर रखकर जोरदार हंगामा किया। मौके पर पुलिस पहुंची और लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन परिजन अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं, अस्पताल प्रबंधन ने फिलहाल इस पर कोई बयान नहीं दिया है।