Type Here to Get Search Results !

यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल का वार्षिक उत्सव बना सांस्कृतिक रंगों का संगम

0


छात्रों की शानदार प्रस्तुतियों और जादूगर के हैरतअंगेज़ कारनामों ने जीता दिल


आजमगढ़ रानी की सराय के रोवा फरिहा में स्थित यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल में वार्षिक उत्सव का आयोजन बड़े ही भव्य और हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी दर्शकों का मन मोह लिया। बच्चों ने नृत्य, नाटक, गीत एवं विभिन्न पारंपरिक प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम की खास बात जादूगर द्वारा दिखाए गए हैरतअंगेज जादू थे, जिनसे दर्शक खासे रोमांचित नजर आए। बच्चों और अभिभावकों ने इस मनोरंजक पहलू का भरपूर आनंद लिया।

समापन पर स्कूल प्रबंधन अब्दुल्लाह खान द्वारा सभी प्रतिभागी बच्चों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया, जिससे उनके उत्साह में और अधिक वृद्धि हुई। स्कूल प्रबंधन ने इस आयोजन को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी शिक्षकों, अभिभावकों और विद्यार्थियों का आभार प्रकट किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad

close