Type Here to Get Search Results !

आजमगढ़ फरिहा में दर्दनाक हादसा: ट्रक ने साइकिल सवार किशोर को रौंदा

0

हादसे की खबर मिलते ही बिलख उठे परिजन, अस्पताल में मची अफरा-तफरी


आजमगढ़ निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा चौक पर रविवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक 14 वर्षीय किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार, फरिहा पश्चिम बस्ती निवासी आयुष पुत्र राजेश अपने दोस्तों के साथ साइकिल से फरिहा चौक की ओर आ रहा था, तभी पीछे से तेज रफ्तार में आ रही ट्रक ने उसे टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि आयुष ट्रक के पहियों के नीचे आ गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत 108 एंबुलेंस को बुलाया और घायल आयुष को प्राथमिक उपचार के लिए ब्लॉक रानी के सराय अस्पताल पहुंचाया। वहां चिकित्सकों ने उसकी हालत नाजुक देखते हुए उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया।

हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने ट्रक को कब्जे में लेकर पुलिस को सूचना दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से फरिहा चौक पर ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने और दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad

close