ग्राम पंचायत में धांधली का आरोप, ग्रामीणों ने दी आंदोलन की चेताऊनी
आजमगढ़ जनपद के निजामाबाद तहसील के ग्राम पंचायत इब्राहीमपुर में कोटे की दुकान के आवंटन को लेकर बड़ा विवाद सामने आया है। अभिषेक कुमार पुत्र सिधारी राम ने समाधान दिवस पर दिए अपने शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि दिनांक 15 अप्रैल 2025 को कोटे की दुकान के लिए हुए मतदान में अनियमितता हुई है।
ग्रामीणों द्वारा मतदान के आधार पर अभिषेक को अधिक वोट मिलने के बावजूद ग्राम प्रधान बैलाल अहमद द्वारा अपने करीबी रामअवतार पुत्र दयाराम को आवंटन देने की कोशिश की जा रही है। अभिषेक का दावा है कि उसे 190 वोट मिले जबकि प्रतिद्वंदी को 185 वोट मिले थे, जिसकी वीडियो रिकॉर्डिंग भी मौजूद है।
शिकायतकर्ता ने यह भी आरोप लगाया है कि जब वह अपना पक्ष रखने गया तो ग्राम प्रधान व सचिव द्वारा उसे गाली-गलौज कर भगा दिया गया और जान से मारने की धमकी भी दी गई। इसके साथ ही प्रधान और सचिव द्वारा मिलकर आवंटन प्रक्रिया को प्रभावित करने का आरोप भी लगाया गया है।
अभिषेक ने उच्च अधिकारियों व पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में पुनः मतदान कराए जाने की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि दोबारा निष्पक्ष मतदान नहीं कराया गया तो ग्रामवासी आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।