Type Here to Get Search Results !

आजमगढ़ थाना निजामाबाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 09 वारंटी गिरफ्तार

0


 एक ही दिन में की गई गिरफ्तारी, क्षेत्र में अपराधियों में हड़कंप


आजमगढ़ थाना निजामाबाद के थानाध्यक्ष हीरेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा गठित पुलिस टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए विभिन्न आपराधिक मुकदमों में माननीय न्यायालय द्वारा जारी गिरफ्तारी वारंटों के अनुपालन में कुल 09 वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के नाम और पते इस प्रकार हैं:
1. तिलकू पुत्र गुरुचरन – निवासी मदारदाड़, उम्र 64 वर्ष
2. पप्पू पुत्र धुलेट – निवासी मदारदाड़, उम्र 60 वर्ष
3. बब्लू पुत्र वासुदेव – निवासी खुदादादपुर, उम्र 39 वर्ष
4. अशोक पाठक पुत्र कृष्णमोहन पाठक – निवासी क्यामुद्दीनपट्टी, उम्र 61 वर्ष
5. गणेश उर्फ गनेश पाठक पुत्र कृष्णमोहन – निवासी क्यामुद्दीनपट्टी, उम्र 40 वर्ष
6. राफिद पुत्र अबु आमिर – निवासी क्यामुद्दीनपट्टी उर्फ परसहा, उम्र 37 वर्ष

7. छोटेलाल पुत्र साहवल – निवासी बघौरा इनामपुर, उम्र 65 वर्ष

8. अरविंद पुत्र छोटेलाल – निवासी बघौरा इनामपुर, उम्र 26 वर्ष

9. केशव पुत्र जोखू – निवासी वक्सपुर, उम्र 50 वर्ष
गिरफ्तारी के बाद सभी अभियुक्तों को आवश्यक विधिक कार्यवाही के लिए माननीय न्यायालय रवाना किया गया।

थाना निजामाबाद पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में कानून व्यवस्था और अधिक मजबूत हुई है और अपराधियों में भय का माहौल बना है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad

close