Type Here to Get Search Results !

देवरिया में रंजिश में स्कूल प्रबंधक की निर्मम हत्या

0

कुल्हाड़ी से गला काटकर शव बरामदे में फेंका


उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। फत्तेपुर गांव में स्थित एक प्राइवेट स्कूल के प्रबंधक धनंजय पाल (55) की शुक्रवार देर रात कुल्हाड़ी से गला काटकर हत्या कर दी गई। प्रबंधक स्कूल के बरामदे में सो रहे थे, तभी हमलावर ने ताबड़तोड़ वार कर उनकी गर्दन धड़ से अलग कर दी।

शनिवार सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले ग्रामीणों ने जब बरामदे में खून से लथपथ शव देखा तो हड़कंप मच गया। उन्होंने तत्काल पुलिस और परिजनों को सूचना दी। रुद्रपुर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।

घर से 500 मीटर दूर स्कूल में सोते थे प्रबंधक
धनंजय पाल का घर रामनगर टोला में है और स्कूल से लगभग 500 मीटर दूर है। रोज की तरह शुक्रवार को भी वो रात का खाना खाकर स्कूल में ही सोने चले गए थे। सुबह उनकी हत्या की सूचना से गांव में सनसनी फैल गई।
कुल्हाड़ी 100 मीटर दूर झाड़ियों में मिली
पुलिस ने जांच में पाया कि हत्या के बाद आरोपी कुल्हाड़ी को स्कूल से करीब 100 मीटर दूर झाड़ियों में फेंककर फरार हो गया था। मौके पर फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड को भी बुलाया गया। खून से सनी कुल्हाड़ी को बरामद कर लिया गया है।
पुरानी रंजिश की आशंका
एएसपी उत्तरी अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि हत्या सुनियोजित तरीके से की गई है। प्राथमिक जांच में पुरानी रंजिश का मामला सामने आ रहा है। सभी पहलुओं पर जांच जारी है, जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad

close