Type Here to Get Search Results !

आजमगढ़ सरायमीर में पब्लिक मॉन्टेसरी स्कूल का भव्य उद्घाटन

0

 अब गरीब बच्चे भी पाएंगे डिजिटल शिक्षा का लाभ


आजमगढ़ के सरायमीर क्षेत्र स्थित खानकाह में शिक्षा के क्षेत्र में एक नया अध्याय जुड़ा, जब पब्लिक मॉन्टेसरी स्कूल का भव्य उद्घाटन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस विद्यालय की शुरुआत पहले से ही संचालित पब्लिक गर्ल्स पी.जी. कॉलेज के प्रबंधन द्वारा की गई है।
विद्यालय के प्रबंधक शेख अब्दुल्लाह ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्रवासियों की लंबे समय से मांग थी कि छोटे बच्चों के लिए भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की सुविधा होनी चाहिए, ताकि उन्हें दूर न जाना पड़े। इसी सोच को साकार करते हुए पब्लिक मॉन्टेसरी स्कूल की नींव रखी गई है।
इस मॉडर्न स्कूल में बच्चों के लिए स्मार्ट डिजिटल बोर्ड, मनोरंजन व शिक्षाप्रद खेल, कंप्यूटर लैब जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं दी गई हैं। यहां बच्चों को केवल किताबी ज्ञान ही नहीं, बल्कि व्यवहारिक और तकनीकी ज्ञान भी प्रदान किया जाएगा, जिससे वे भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार हो सकें।
सबसे सराहनीय पहल विद्यालय की यह है कि आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चों के लिए विशेष सुविधा दी गई है। प्रबंधक शेख अब्दुल्लाह ने स्पष्ट रूप से कहा कि कोई भी बच्चा केवल पैसों के अभाव में शिक्षा से वंचित नहीं रहेगा। ऐसे बच्चों के लिए नि:शुल्क या अत्यंत रियायती दरों पर शिक्षा की व्यवस्था की गई है।
पब्लिक मॉन्टेसरी स्कूल एक ऐसा प्रयास है जो शिक्षा को हर बच्चे तक पहुंचाने का संकल्प लेकर चल रहा है। अभिभावक अपने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए इस विद्यालय में प्रवेश दिलाकर उन्हें गुणवत्ता पूर्ण और समर्पित शिक्षण का लाभ दिला सकते हैं।
शिक्षा से बदलाव की शुरुआत — पब्लिक मॉन्टेसरी स्कूल के साथ।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad

close