सचिव सुनील सिंह की धमकी और 'रणतुर्य' अखबार से फर्जी खबर से ग्रामीणों पर हमला
आजमगढ़ जनपद के तहबरपुर ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत चकिया दुबे रामपुर में विकास कार्यों के नाम पर भारी अनियमितताओं का आरोप सामने आया है। ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान चंद्रभान आर्य व ग्राम सचिव सुनील कुमार सिंह द्वारा पंचायत में बिना कोई ठोस कार्य कराए ही सरकारी धन की निकासी कर ली गई है।
ग्रामीणों ने जब इस भ्रष्टाचार का विरोध किया और आवाज उठाई, तो उन्हें दबाने की कोशिश की गई। सचिव सुनील कुमार सिंह ने खुलेआम कहा – "जो करना है कर लो, कोई काम नहीं होगा।" इतना ही नहीं, उन्होंने ग्रामीणों को झूठे मुकदमों और मीडिया में बदनाम करने की धमकी भी दी।
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि सचिव ने खुद स्वीकार किया कि उनके रिश्तेदार 'रणतुर्य' अखबार के मालिक हैं और वे उनके माध्यम से ग्रामीणों के खिलाफ फर्जी खबरें छपवाएंगे। ग्रामीणों के मुताबिक हाल ही में एक ऐसी ही झूठी व दुष्प्रचारात्मक खबर 'रणतुर्य' अखबार में प्रकाशित भी की गई, जिससे ग्रामीणों की छवि खराब करने की साजिश की गई।
ग्रामीणों ने इस मामले की शिकायत जिलाधिकारी को प्रेषित करते हुए पंचायत में हुई धन हेराफेरी, सचिव की धमकी और मीडिया दुरुपयोग की जांच की मांग की है।
अब देखना होगा कि प्रशासन इस गंभीर मामले में क्या कदम उठाता है और लोकतंत्र को दबाने की इस कोशिश पर क्या कार्रवाई होती है।