Type Here to Get Search Results !

आजमगढ़ में रंजिश बनी कहर पोल्ट्री फार्म में 1000 मुर्गों-मुर्गियों की मौत

0

 मालिक ने जताई साजिश की आशंका


आजमगढ़ से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के ओझौली घाट गांव में एक पोल्ट्री फार्म में लगभग 1000 मुर्गों-मुर्गियों की रहस्यमयी मौत ने इलाके में सनसनी फैला दी है।

जानकारी के मुताबिक, पोल्ट्री फार्म के मालिक बिट्टू सिंह ने बताया कि गुरुवार सुबह जब उनके पिता फार्म पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि एक सियार मुर्गा लेकर भाग रहा था। जब उन्होंने अंदर झांका तो पूरा दृश्य दिल दहला देने वाला था — करीब 1000 मुर्गे और मुर्गियां मृत अवस्था में पड़ी थीं।

बिट्टू सिंह ने बताया कि उन्हें करीब ₹1 लाख का आर्थिक नुकसान हुआ है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह घटना पुरानी रंजिश का नतीजा है। उनके मुताबिक, किसी ने बुधवार की शाम ट्रांसफार्मर का फ्यूज निकाल दिया, जिससे शाम 6 बजे से बिजली आपूर्ति बाधित रही। रात लगभग 9 बजे इनवर्टर की बैटरी खत्म हो गई, और पूरा परिसर अंधेरे में डूब गया।

बिट्टू सिंह का कहना है कि इसी अंधेरे का फायदा उठाते हुए अज्ञात लोगों ने पोल्ट्री फार्म की जाली काटकर अंदर घुसकर मुर्गियों को नुकसान पहुंचाया, जिससे उनकी मौत हो गई।

👉 पोल्ट्री फार्म मालिक बिट्टू सिंह का बयान:
“किसी ने जानबूझकर रंजिशन ट्रांसफार्मर का फ्यूज निकाल दिया। अंधेरे में विरोधियों ने जाली काटकर फार्म में घुसकर नुकसान किया। करीब 1000 मुर्गियां मर गईं, मुझे लगभग एक लाख का नुकसान हुआ है। प्रशासन जांच करे और दोषियों पर सख्त कार्रवाई करे ताकि ऐसी घटना दोबारा न हो।”

फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है और घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad

close