आज़मगढ़ में डायलिसिस सेंटर का डॉ दानिश ने किया शुभारंभ
आज़मगढ़। हाफीज़पुर स्थित नेशनल सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा सेंटर (दुर्गावती इंटर कॉलेज के सामने) में रविवार को डायलिसिस सेंटर का भव्य उद्घाटन किया गया। इस अत्याधुनिक यूनिट का शुभारंभ हॉस्पिटल के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. मोहम्मद दानिश एवं डॉ. आसिफ अलाउद्दीन के कर-कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ।
आज़मगढ़ का सबसे सस्ता और अत्याधुनिक डायलिसिस सेंटर
अस्पताल प्रबंधन के अनुसार यह आज़मगढ़ का पहला ऐसा निजी डायलिसिस सेंटर है, जहाँ—
उच्च गुणवत्ता
नवीनतम तकनीक वाली मशीनें
24×7 विशेषज्ञ चिकित्सकीय सहायता
उपलब्ध कराया जा रहा है, ताकि आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों को भी बेहतर सुविधा मिल सके।
मरीजों के लिए डायलिसिस की सुविधा प्रतिदिन तीन शिफ्टों में उपलब्ध रहेगी—
पहली शिफ्ट सुबह 6:00 बजे — 10:00 बजे
दूसरी शिफ्ट सुबह 10:00 बजे — दोपहर 2:00 बजे
तीसरी शिफ्ट दोपहर 2:00 बजे — शाम 6:00 बजे
सेंटर में प्रशिक्षित, अनुभवी व समर्पित मेडिकल टीम मरीजों की सुरक्षा और आराम का विशेष ध्यान रखेगी।
डायलिसिस यूनिट के संचालनकर्ता अमित यादव ने बताया—
किडनी रोगियों के साथ-साथ इमरजेंसी डायलिसिस की भी सुविधा उपलब्ध है।
सभी मशीनें हाई-टेक और इंटरनेशनल स्टैंडर्ड की हैं।
मरीजों को सस्ती, सुरक्षित एवं उच्चतम स्तर की सुविधा उपलब्ध कराना ही हमारा उद्देश्य है।
उन्होंने जनता से आग्रह किया कि जरूरतमंद मरीज इस सेवा का लाभ अवश्य उठाएँ।न्यूरोसर्जन डॉ. मोहम्मद दानिश ने कहा—हॉस्पिटल पहले से ही मल्टी-स्पेशलिटी सेवाओं से युक्त है।
डायलिसिस यूनिट शुरू होने से मरीजों को बाहर शहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
आईसीयू सपोर्ट उपलब्ध होने से किसी भी जटिल स्थिति में तुरंत उपचार संभव होगा।
उन्होंने सलाह दी—किडनी मरीज समय से उपचार में देरी न करें।हल्का बुखार, सर्दी-जुकाम में डॉक्टर की सलाह के बिना दवा न लें।
खान-पान व जीवनशैली में सुधार कर कई जटिल बीमारियों से बचा जा सकता है।
इस यूनिट के शुरू हो जाने से—
अब मरीजों को लखनऊ या बनारस नहीं जाना पड़ेगा
फिस्टुला, जुगुलर व परमारकैत बनाने की सुविधा यहीं उपलब्ध
दूरदराज क्षेत्रों के मरीजों को भी तत्काल उपचार मिलेगा
स्थानीय लोगों और स्वास्थ्य सेवाओं के लिए यह सुविधा किसी वरदान से कम नहीं मानी जा रही है।






