Type Here to Get Search Results !

A I M I M के बढ़ते कार्वे को देख अन सेक्यूलर पार्टियों की उड़ी नींदे

0

 A I M I M के बढ़ते कार्वे को देख अन सेक्यूलर पार्टियों की उड़ी नींदे 


 जनपद जालौन  

आज शहर उरई मे

जिला अध्यक्ष एड शोएब मंसूरी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय मीटिंग को अंजाम दिया गया जिसमें पार्टी के सभी जिला स्तर के पदाधिकारी नगर के सभी जिम्मेदार साथी, वार्ड के सभी  साथी मौजूद रहे मीटिंग पर आगामी चुनाव की रणनीति पर चर्चा हुई   संगठन मे किस प्रकार लोगो को जोड़ा जाए, प्रत्याशी किस प्रकार अपने वार्ड में मेहनत करें जिससे आने वाले चुनाव में जीत हासिल हो, इन सभी विषय पर  संगठन ने चर्चा की , मीटिंग में मौजूद रहे सदस्य

जिला उपाध्यक्ष जनाब रफीक अहमद साहब जिला कोषाध्यक्ष ताल चिश्ती साहब नगर अध्यक्ष जनाब शोएब सिद्दीकी साहब नगर उपाध्यक्ष जनाब मोहम्मद शानू नगर सचिव जनाब शमशेरा मंसूरी नगर संगठन मंत्री जनाब महमूद मंसूरी, नगर महासचिव असगर साहब, वार्ड अध्यक्ष शालू वार्ड उपाध्यक्ष शाहरुख, पार्षद प्रत्याशी आदिल बरकाती पार्षद प्रत्याशी तालिब चिश्ती, आमिर अली, सिराजुल हक हाफिज शाहब, नूर मुहम्मद, आसिफ अंसारी आमिर मंसूरी राशिद वारिस आदि साथी मौजूद रहे 


ब्यूरो रिपोर्ट एहतिशाम खान

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad

close