न्यूजीलैंड में जानवर और इंसान के प्यार देख आपकी आंखें हो जाएंगे नम
न्यूजीलैंड में जानवर और इंसान का प्यार करने वाला वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जी हां मामला न्यूजीलैंड में एक स्त्री ने दो शेर के बच्चों को पाला था बच्चे बड़े हो गए तो न्यूजीलैंड की सरकार ने उन शेरों को फर्जीयात जू में रखने का आदेश दे दिया एक दिन वह जब उन शेर के बच्चो से जु में मिलने गई थी तब कैसा दृश्य दिखाई दिया गया था कि जब वो शेर के बच्चे अब बड़े हो चुके थे अपनी मालकिन को देखें तो खुद को रोक ना पाए मालकिन से लिपट कर रोने लगे जिसको देखकर देखने वालों की आंखें नम हो गई । जहां आज इंसान मां-बाप के बूढ़े होने पर उन्हें वृद्ध आश्रम में छोड़ आता है और दुबारा अपने मां-बाप को देखने नहीं जाता जो मां-बाप उस बच्चे को पाल पोस कर इतना बड़ा करते हैं लेकिन इन जानवरों के प्यार को देख कर लोगों की आंखें भर आई और लोगों ने कहा आज के दौर में इंसान से कई ज्यादा बेहतर जानवर है।