ज़िला जालौन
ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के बुंदेलखंड अध्यक्ष हाजी सैयद सादिक अली शाह के जनपद जालौन के कई नगरों में किया गया कार्यक्रता स्ममेलन।
आप को बता दें कि जब बुन्देलखण्ड अध्यक्ष उरई से गुजरे जिला अध्यक्ष एड शोएब मंसूरी व उरई नगर अध्यक्ष शोएब सिद्दीकी और पुरी उरई टीम ने किया जोरदार स्वागत।
इसके बाद जब बुन्देलखण्ड अध्यक्ष व जालौन जिला अध्यक्ष जी का काफिला जोहलुपुर मोड़ से कदौरा जाने वाले मार्ग पर पहुंचे वहीं जालौन जिला मीडिया प्रभारी एहतिशाम खान व उनके साथियों के साथ बुन्देलखण्ड अध्यक्ष व ज़िला अध्यक्ष जी किया गया जोरदार स्वागत।
सपा बसपा का गड़ कह जाने वाले कालपी तहसील कदौरा क्षेत्र में बुन्देलखण्ड अध्यक्ष के साथ ज़िला अध्यक्ष ने मंजलिस का परचम बुलंद किया साथ ही सपा बसपा पर शिकंजा कसते हुए कहा कि 70सालो से ये हमारे वोटो पर राज कर रहे हैं।
हमारे दम पर आगे बढ़ते आ रहे हैं अब हम हार्गिस ऐसा ही होने देंगे हमारा वोट हमारा राज़ होगा
इसी तरह अपने तीखे भाषणों के जरिए वह के लोगो को सदस्यता भी दिलाई ।
इस मौके पर कदोरा नगर अध्यक्ष पूर्व प्रत्याशी एजाज़ खान जशीम ख़ान व सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।