Type Here to Get Search Results !

शाहजहपुर मौजा में आपसी रंजिश के तहित बांध को संदीप पुत्र लला सिंग के द्वारा कुलदीप पुत्र राम विशाल के खेत का बांध फोड़ा ।

0

 शाहजहपुर मौजा में आपसी रंजिश के तहित बांध को संदीप पुत्र लला सिंग के द्वारा कुलदीप पुत्र राम विशाल के खेत का बांध  फोड़ा ।



कुलदीप के पिता राम विशाल जोकि 15 साल से लापता हैं जिसका संदीप और उसका परिवार उठा रहा लाभ 

कुलदीप ने करीब दो माह पहले नया बांध बनवाया गया था जिसमे तकरीबन खर्च 80 / 90 हजार रूपए आया था।

संदीप ने कुलदीप को धमकी भरे लहजे में कहा की अगर दुबारा ये बांध बनाया गया तो मैं इसको फिर फोड़ दूंगा।

 आखिर ये दवांगी कब तक दी जाएगी ऐसे गुंडों के दुवारा इनको नही है डर योगी सरकार का सूबे की सर कर को ये गुंडा दिखा रहा ठेंगा 

 पुरा मामला ज्ञानभरती चौकी का है।   

          रिपोर्ट शहवाज कुरैशी 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad

close