श्री कवलधारी महिला महाविद्यालय में .बी.ए. तृतीय सेमेस्टर के 24 छात्राओं में वितरित किया गया स्मार्टफोन
आजमगढ़ के रानी की सराय थाना क्षेत्र के ईश्वरपुर में स्थित श्री कवलधारी महिला महाविद्यालय में आज .बी.ए. तृतीय सेमेस्टर की 24 छात्राओं में वितरित किया गया स्मार्टफोन आपको बताते चलें कि वर्तमान सरकार छात्र , छात्राओं को शिक्षा में मदद मिलने के लिए टेबलेट व स्मार्टफोन का वितरण कर रही है और सरकार के योजना का लाभ आज श्री कवलधारी महिला महाविद्यालय की छात्राओं ने उठाया, अमृता कुमारी, अंतिमा मौर्या, राधिका मौर्या, साक्षी यादव , आदि छात्राओं में वितरित किया गया इस स्मार्टफोन इस मौके पर प्रबंधक जनार्दन यादव, अखंड प्रताप यादव, अमित यादव, कैलाश यादव, मेराज अहमद,पूजा सिंह , आदि विद्यालय के लोग उपस्थित रहे