कानपुर देहात प्रकरण में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक द्वारा सख्त कार्रवाई करने के दिए निर्देश और साथ ही साथ परिवार जनों से की वार्ता
कानपुर संदिग्ध हालत में झोपड़ी में लगी आग आग से मां-बेटी की जलकर दर्दनाक मौत जिला प्रशासन पर झोपड़ी में आग लगाने का आरोप लगा पिता गंभीर रूप से झुलसा पत्नी और बेटी की मौत बंजर जमीन पर बने मंदिर को गिराने पहुंचा तो प्रशासन मंदिर की देखभाल करता था पीड़ित गरीब परिवार डीएम समेत प्रशासन पर आग लगाकर हत्या का आरोप घटना के बाद प्रशासनिक अधिकारी गाड़ी छोड़कर भागे तहसील प्रशासन ने जबरन गिराया था पीड़ित का मकान मकान गिरने के बाद झोपड़ी में रहता था पीड़ित परिवार ग्रामीणों के बीच प्रशासन के खिलाफ भारी आक्रोश डिप्टी सीएम ने बात कर परिवार को आश्वासन दिया कि जल्द करेंगे मुलाकात
बड़ी मशक्कत के बाद शव को
मृतकों के परिजनों ने फोरेंशिक टीम को शव सौंपा।
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने परिजनों को मिलने का दिया आश्वासन परिजनों को 1करोड़ रुपए ,
सरकारी नौकरी आवास,राशन कार्ड ,
जमीन का पट्टा आदि देने का दिया गया आश्वासन।
शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
क्या डिप्टी सीएम के आश्वासन का कुछ होगा असर जो इनको किया गया है वादा क्या मिल पाएगा इनको
ब्यूरो रिपोर्ट कानपुर