वीडियो को देख सभी रह गए दंग
कानपुर ➡️ कानपुर देहात के इस वीडियो में इतना स्पष्ट है कि माँ बेटी ने ख़ुद को आग लगाकर नहीं जलाया पुलिस ने दरवाज़ा खुलवाया और पुलिस की मजूदगी में ही किसी ने आग लगायी जिसपर माँ बेटी चिल्लाती रही कि आग लगा रहे आग लगा रहे.. ..... आग लगते ही पुलिस प्रसाशन के ही लोगों ने बुलडोज़र ड्राइवर को बुलडोज़र से झोपड़ी गिराने को कहा गया और बुलडोज़र जब झोपड़ी को गिराता है तो आग पूरे छप्पर में फैलती है उसी के नीचे दब कर माँ बेटी जल कर मर जाती हैं *अगर शुरुआत में ही आग लगने पर सामने खड़ी पुलिस ने माँ बेटी को निकाल लिया होता तो ये घटना नहीं होती या यूँ कहें.. बुलडोज़र से आग बुझाने का नया तरीक़ा ना अपनाया गया होता तो शायद माँ-बेटी ख़ुद ही निकल कर अपनी जान बचा सकती थी।*