Type Here to Get Search Results !

पत्रकार एकता संघ के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेश कुमार शर्मा ने प्रशासनिक अधिकारी को स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित

0

 वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेश कुमार शर्मा ने प्रशासनिक अधिकारी को स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित 

जौनपुर - पत्रकार एकता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष के डी सिंह की प्रेरणा और निर्देशन में पत्रकार एकता संघ के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेश कुमार शर्मा ने सी, एम,ओ, आफिस पहुंचकर जिला प्रशासनिक अधिकारी राजेश कुमार श्रीवास्तव के कुशल कार्यों को देखते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष ने स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित। जिला प्रशासनिक अधिकारी राजेश कुमार श्रीवास्तव ने संघ की बढ़ती लोकप्रियता और भारी तादाद में निस्तारण करना संघ की जितनी सराहना की जाएं कम है। श्रीवास्तव ने अपने मीठे वचनों से कहा कि आपके पत्रकार एकता संघ में सभी वर्ग के लोगों को सम्मान पूर्वक सम्मानित किया जाता है। आपके संघ में किसी प्रकार कि कोई भेदभाव नहीं है। उन्होंने संघ के संस्थापक जुनैद सानी एवं संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष के डी सिंह की सक्रियता और कुशल नेतृत्व की जमकर सराहना की । प्रदेश उपाध्यक्ष ने अपने वाक्यों में कहा कि पत्रकार एकता संघ सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। देश के चतुर्थ स्तंभ के उत्थान पर सरकार को संवेदनहीनता जाहिर करते हुए उपाध्यक्ष ने कहा कि पत्रकारों के आर्थिक पहलू पर कोई ठोस कदम सरकार को उठाना चाहिए। सम्माप्त हों रहे। मीडिया के अस्तित्व पर चिंता जाहिर करते हुए आह्ववान किया कि सरकार को पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करना चाहिए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad

close