फरिहा में प्रशासन के आदेश का कोई नही पड़ा फर्क पॉलिथीन की बिक्री जारी है
फरिहा (आजमगढ़)। शासन प्रशासन पॉलीथिन पर प्रतिबंध लगाने का लाख दावा कर ले मगर जमीनी हकीकत कुछ और है। निजामाबाद तहसील के फरिहां क्षेत्र में प्लास्टिक का प्रयोग खुलेआम धडल्ले से जारी है। दो माह पूर्व एसडीएम निजामाबाद ने छापेमारी कर प्रतिबंधित पॉलीथिन बरामद की। लेकिन
तहसील प्रशासन द्वारा बार-बार चेतावनी के बावजूद भी एक बार फिर इसकी बिक्री और प्रयोग पर रोक नहीं लग पा रही है।
एसडीम निजामाबाद ने कहा था की लगातार संयुक्त छापेमारी कर के थोक व्यवसायियों के ऊपर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि इन दिनों लगातार शिकायत हो रही है कि फरिहां में बड़े पैमाने पर पॉलिथीन की थैली धड़ल्ले से बेची जा रही है। प्रतिबंधित पॉलीथिन बेचने वालों पर तहसील प्रशासन कभी भी कर सकता है बड़ी कार्यवाही।
ब्यूरो रिपोर्ट आजमगढ़