Type Here to Get Search Results !

बिजनौर में मुस्लिम परिवार पर जबरन हिंदू लड़कों ने डाला रंग वीडियो वायरल

0

 एक युवक गिरफ्तार लेकिन मुस्लिमों समुदाय के लोगो में आक्रोश 

बिजनौर धामपुर थाना क्षेत्र में होली के नाम पर बदतमीजी और गुंडई का यह वीडियो कितना शर्मनाक है। मामला 
23/3/2024 को एक मुस्लिम परिवार दावा लेकर जा रहा था  तभी धामपुर थाना क्षेत्र के खारी कुआ के पास  पहुंचा तो 4,5 अज्ञात हिंदू लड़के जबरन बाइक रोक लिए और चाभी निकाल लिए और मुस्लिम युवक और उसकी मां और बहन पर जबरन रंग लगाने लगे विरोध करने पर गाली देने लगे ये वीडियो जब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ तो बिजनौर पुलिस हरकत में आ गई और तत्काल वीडियो की पुष्टि करने के बाद पता लगाया की धाम पर थाने पर तहरीर दी गई है तो पुलिस ने मामला दर्ज कर 4 युवक को गिरफ्तार किया जिसमे 3 नाबालिग है एक अभियुक्त जो अनिरूद्ध उर्फ annu पुत्र शिसुपल वर्मा निवासी बंदूकचियान थाना धामपुर बिजनौर है इसको जेल भेजा गया बाकी 3 को बाल पुलिस अभीरक्षा में लिया गया है एएसपी ने कहा आगे की और विधिक कार्यवाही की जाएगी ,

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad

close