ऐसे हुआ था बड़ा हादसा पिता बाल बाल बच गया
कछवां। थाना क्षेत्र के गोरही गांव के कोहाड़ी पुरा के पास शनिवार को देर रात को झाड़-फूंक कराकर पैदल घर लौट रहे मां-बेटे को मैजिक चालक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में बच्चे की मौके पर मौत हो गई, जबकि उसकी मां वाहन में फंसकर घसीटती चली गई। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे में बच्चे का पिता बाल-बाल बच गया। अस्पताल ले जाने पर डाॅक्टर ने मां-पुत्र को मृत घोषित कर दिया। कछवां पुलिस ने वाहन को कब्जे में चालक को गिरफ्तार कर लिया।नारायणपुर निवासी सीता देवी (35) अपने पति बनारसी (40) तथा पुत्र शशिकांत (7) के साथ रात करीब साढ़े 10 बजे गौरही गांव में झाड़-फूंक कराने गई थीं। रात करीब 12 बजे सीता देवी अपने पति और पुत्र के साथ झाड़-फूंक कराकर पैदल अपने घर लौट रही थीं। सभी गोरही गांव के कोहाड़ी पुरा के पास पहुंचे थे कि पीछे से आ रहे मैजिक वाहन ने सीता देवी और शशिकांत को टक्कर मार दिया। बनारसी को हल्की चोटें लगीं। वाहन की टक्कर शशिकांत की मौके पर मौत हो गई, जबकि सीता वाहन में फंसकर घसीटती चली गईं। बनारसी पत्नी को बचाने के लिए पीछे दौड़े। चालक ने गाड़ी रोकी तो बनारसी ने अस्पताल ले जाने के लिए चालक से अनुरोध किया, परंतु गाड़ी रोकने के तुरंत बाद चालक फरार हो गया। राहगीरों की सूचना पर चौकी प्रभारी जमुआ तथा थाना प्रभारी कछवां मौके पर पहुंचे और घायल को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने मां-पुत्र को मृत घोषित कर दिया। कछवां पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बनारसी मजदूरी करते हैं। उन्होंने बताया कि पुत्र की तबीयत खराब थी तो झाड़-फूंक कराने ले गए थे। उनके दो पुत्रों में शशिकांत छोटा था और गांव के सरकारी स्कूल में कक्षा तीन का छात्र था। थानाध्यक्ष संजीत बहादुर ने बताया कि मैजिक की टक्कर से मां-पुत्र की मौत हो गई है। वाहन को कब्जे में लेकर चालक को गिरफ्तार किया गया है।