Type Here to Get Search Results !

बेटी की डोली से पहले उठी पिता की अर्थी

0

मातम में बदली शादी की खुशियां

Mirzapur News: बेटी की शादी से पहले उठी पिता की अर्थी, दर्दनाक हादसे में गई जान, मातम में बदली शादी की खुशियां हलिया थाना क्षेत्र के सरहरा गांव निवासी विनोद कोल (40) रविवार को बाइक से हलिया बाजार बेटी की शादी समारोह का सामान खरीदने आया था। सामान खरीद कर वापस देर शाम जाते समय डोहर पानी की टंकी के पास डीजे से टकराकर घटनास्थल पर मौत हो गई। मृतक विनोद कोल की बेटी की शादी 23 अप्रैल को होनी है। जिसका सामान बाइक में पीछे बांध कर देर शाम घर जा रहा था। जैसे ही सोठिया पानी की टंकी के पास पहुंचा कि सामने से एक बारात के लिए डीजे वाहन गुजर रहा था। बाइक सवार डीजे से टकरा गया। उसके सिर में गंभीर चोटे आई थी।मौके पर बाइक सवार की मौत हो गई। बाइक सवार बिना हेलमेट का था। मृतक को दो पुत्री व एक पुत्र हैं। पहली पुत्री की शादी 23 अप्रैल को हलिया थाना क्षेत्र के देवघाट पांडेय गांव में तय है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कार्रवाई में जुट गई। थानाध्यक्ष विष्णु प्रभा सिंह का कहना है कि डीजे वाहन से टकराकर विनोद कोल की मौत हो गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad

close