देवबंद: कोतवाली क्षेत्र के गांव इंद्रपुर में गुरुवार शाम उस समय सनसनी मच गई जब तेज धमाके की आवाज से गांव गूंज गया। सहमे लोगों ने जब आवाज की तरफ जाकर देखा तो प्राथमिक विद्यालय की दीवार का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि थर्मस टाइप चीज दीवार के पास पड़ी मिली है। जिसकी जांच की जा रही है। गुरुवार शाम कोतवाली क्षेत्र के गांव इंदरपुर में तेज धमाके की आवाज से अफरा-तफरी मच गई। लोगों की माने तो कहीं से राकेट लॉचर जैसी कोई चीज प्राथमिक विद्यालय स्कूल की दीवार के पास आकर गिरते ही फट गई। जिसकी तेज आवाज दूर तक महसूस की गई। बम जैसी तेज आवाज से पहले तो ग्रामीण सकते में आ गए लेकिन कुछ ही देर बाद जब आवाज की दिशा में पहुंचे तो वहां राकेट लांचर जैसी कोई चीज पड़ी देखने के बाद उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने फटे हुए संदिग्ध खौल को अपने कब्जे में ले लिया।