फांसी लगाने की ये वजह आई सामने और फिर
गाजीपुर। शहर कोतवाली के औरंगाबाद गांव में बुधवार को एक विवाहिता की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों के रोने- बिलखने से गांव में चीख-पुकार मच गई। कोतवाल दीनदयाल पांडेय ने बताया कि औरंगाबाद निवासी विवाहिता निधि (24) चार माह से मायके में रह रही थी। परिजनों ने बताया कि विवाहिता ने फंदे पर लटककर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों की ओर से तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।