जमीन बटवारे से असंतुष्ट पोते ने कर डाली दादा की निर्मम हत्या
Up Crime Expressअप्रैल 30, 20240
घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार
रिपोर्टर मीनू धमीजा
बुलंदशहर में एक पोते ने जमीनी विवाद के चलते अपने दादा की हत्या कर दी।
फिलहाल, वारदात के बाद से पोता फरार है। थाना क्षेत्र के सहार गांव में जमीनी विवाद को लेकर पोते ने अपने 70 वर्षीय दादा की गला दबाकर हत्या कर दी। मृतक वृद्धि के बेटे ने मामले में पुलिस को शिकायत दी। सहार गांव निवासी रामगोपाल ने बताया कि परिवार को जमीन उसके पिता श्यामलाल (70) के नाम थी। श्यामलाल जमीन को लेकर बटवारा नहीं करना चाहते थे। वही पीड़ित का भतीजा (बड़े भाई कृपाल सिंह का बेटा) निक्की लगातार जमीन में अपने हिस्से की मांग कर रहा था। इसी बात को लेकर परिवार में काफी दिनों से विवाह चल रहा था। मंगलवार सुबह निक्की ने गुस्से में आकर श्यामलाल की गला दबाकर हत्या कर दी और घर से भाग गया। पीड़ित परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। वहीं घटना के बाद थाना प्रभारी भूपेंद्र सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे।