Type Here to Get Search Results !

जालौन की बेटी ने किया जिले का नाम रोशन बनी सब इंस्पेक्टर

0

घर पर बधाई देने वालों का लगा तांता भाई कर रहा है यूपीएससी की तैयारी




रिपोर्ट:- मोहम्मद शाहबाज़ कुरैशी (सीबू)


जिला जालौन की बेटी ने किया जिले जालौन का नाम रोशन l

आपने वह कहावत जरूर सुनी होगी की कोशिश करने वालों की हार नहीं होती l 

जिले जालौन की कालपी तहसील

से असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के पद पर लखनऊ हेड क्वार्टर तैनात होकर रीता वर्मा ने कालपी तहसील का नाम रोशन किया है उनके परिवार में खुशी की लहर है। और गर्व महसूस कर रहे हैंl

रीता वर्मा के परिवारजनों ने व उन के जानने वालों ने उनके घर जाकर रीता वर्मा का फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया गया।

रीता वर्मा के पिता भगवानदास ने हमेशा उनको आगे बढ़ाने की प्रेरणा दी l

भगवानदास ने मीडिया से रूबरू होकर बताया उनका लड़का यूपीएससी की तैयारी कर रहा है l रीता वर्मा की 6 बहने हैं एक भाईl भगवान दास ने जिक्र किया एक बेटी उनकी पीएचडी कर रही हैl जो की दूसरी बेटी एकता beautician है।

रीता वर्मा ने कालपी कॉलेज कालपी से पढ कर निकलने के बाद कम्पीटशन की तैयारियां शुरू की। घर में पढाई करके सफलता हासिल की। 

रीता वर्मा जी ने आज के युवा युवाओं को एवं छात्र व छात्राओं को सफल बनाने के टिप्स बताऐ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad

close